Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 19:15

ढाका : बांग्लादेश के सावर में आठ मंजिला इमारत राणा प्लाजा के गिरने के मामले में अधिकारियों ने रविवार को पांचवीं गिरफ्तारी की। उन्होंने भवन के मालिक को देश से भागने की कोशिश करते वक्त भारत से लगे बेनापोल फ्रंटियर के पास से गिरफ्तार किया।
बेनापोल के रैपिड ऐक्शन बटालियन (आरएबी) ने सोहेल राणा को गिरफ्तार किया। बेनापोल बांग्लादेश से भारत आने-जाने के 14 सड़क मार्गों में से एक है।
स्थानीय प्रशासन मामलों के राज्य मंत्री जहांगीर कबीर नायक ने मीडिया को बताया, ‘आरएबी ने देश से भागने की कोशिश करते वक्त सोहैल राणा को बेनापोल फ्रंटियर से गिरफ्तार किया।’ राणा प्लाजा में पांच कपड़ा फैक्टरियां, एक बैंक शाखा और करीब तीन सौ दुकानें थीं जिनमें हजारों कर्मचारी काम करते थे। यह भवन 24 अप्रैल को गिरा जिसमें अभी तक कम से कम 362 लोग मारे गए हैं।
आरएबी के प्रवक्ता विंग कमांडर हबीबुर रहमान ने सूचना की पुष्टि करते हुए कहा कि अपराध निरोधी शाखा के जासूसों ने सोहेल राणा को भारतीय सीमा के पास से गिरफ्तार किया। गैरइरादतन हत्या के मामले में उसकी तलाश की जा रही थी।
अधिकारियो के मुताबिक, राणा ने सुरक्षा नियमों और उचित मंजूरी को ताख पर रखकर राणा प्लाजा का निर्माण किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 28, 2013, 19:15