Last Updated: Sunday, May 5, 2013, 09:28
ढाका : बांग्लादेश के सावार में राणा प्लाजा नामक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स गिरने से मरने वालों की संख्या कम से कम 550 पहुंच गई है। दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र श्रम संगठन ने बांग्लादेश से सभी असुरक्षित ईकाइयों को बंद करने को कहा है।
इस इमारत के गिरने से बांग्लादेश के 20 अरब डॉलर के कपड़ा व्यवसाय को काफी धक्का लगा है। बांग्लादेश के निर्यात में 80 प्रतिशत हिस्सा कपड़ों का है। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के फिल्ड अभियान के सहायक महाप्रबंधक गिलबर्ट हुंगबो ने कहा कि बांग्लादेश की औद्योगिक छवि को नुकसान पहुंचाने वाली ऐसी घटनाओं की पुनरावृति को रोकने के लिए कदम उठाए जाने आवश्यक हैं।
उन्होंने ‘एएफपी’ से कहा कि सरकार सुनिश्चित करे कि सभी फैक्टरियों की निगरानी की जाए और जहां भी जरूरी हो सुधारात्मक कदम उठा जाएं। उन्होंने कहा कि कुछ फैक्टरियों की मरम्मत संभव नहीं है। ऐसी ईकाईयों को बंद कर देना चाहिए। सेना के प्रवक्ता मेजर सज्जाद हुसैन ने बताया कि मरने वालों की संख्या 550 पहुंच चुकी है। मलबे में अभी भी कई शव फंसे दिख रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 5, 2013, 09:28