Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 23:27

ढाका : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए बांग्लादेश की यात्रा अपने घर आने जैसी ही है और वह इस देश के ‘दामाद’ माने जाने से बहुत प्रभावित हैं। प्रणब के ससुराल वाले बांग्लादेश के रहने वाले हैं। प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘‘जब भी मैं बांग्लादेश आता हूं, मुझे ऐसा लगता है मैं अपने घर आ गया हूं, रिश्तेदारों के पास। बांग्लादेश के लोगों ने मुझे हमेशा जो प्रेम और सम्मान दिया है उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता वो मुझे इतना प्रेम क्यों करते हैं, हो सकता हो यह गुण उन्हें विरासत में मिला हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपना मन बना लिया था कि अपना विदेश दौरा बांग्लादेश से ही शुरू करूंगा।’’ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ आज हुई मुलाकात में प्रणब को बताया गया कि बांग्लादेशी मीडिया उन्हें देश का दामाद बताती है । इसपर राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं इस व्याख्या से बहुत प्रभावित हूं।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 23:27