बांग्लादेश की पीएम ने भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

बांग्लादेश की पीएम ने भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 1971 के मुक्ति संग्राम में भारत की योगदान को याद करते हुए शहीद भारतीय सैनिकों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की। हसीना के प्रेस सचिव अबुल कलाम आजाद के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा, युद्ध में कई भारतीय सैनिकों और अधिकारियों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, जिसे बांग्लादेश हमेशा सम्मान के साथ याद रखता है।

आजाद ने कहा कि हसीना मानती हैं कि ‘गरीबी’ दोनों देशों का समान शत्रु है, जिसके लिए बांग्लादेश और भारत दोनों को साथ में मिलकर काम करने की जरूरत है। हसीना ने यह बातें बांग्लादेश के दौरे पर गए भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह से फोन करने पर कहीं। इस बयान के जारी होने से ठीक पहले सिंह ने हसीना के आधिकारिक निवास ‘गणभवन’ में फोन किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों की सेनाओं को ज्ञान, अनुभव के साथ-साथ आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में विचारों को साझा करना चाहिए ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में मानवता की सेवा बेहतर तरीके से की जा सके।

आजाद ने कहा कि सिंह ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के नेतृत्व की तारीफ की और विभिन्न क्षेत्रों में बांग्लादेश के विकास की भी प्रशंसा की। भारतीय सेना के प्रमुख अपने चार दिवसीय दौरे पर कल ही यहां पहुंचे हैं। अपनी नियुक्ति के चार माह के भीतर उनका पहला बांग्लादेश दौरा है।

सिंह बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल इकबाल करीम भुइंया के बुलावे पर यहां आए हैं। सिंह की पत्नी सुरजीत कौर भी यहां आयी हैं। इससे पहले तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह भी पिछले वर्ष जून में बांग्लादेश के दौरे पर आए थे। उस दौरान वी. के. सिंह ने बांग्लादेश मिल्रिटी अकादमी पासिंग आउट समारोह की सलामी ग्रहण की थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 23:43

comments powered by Disqus