Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 21:53

ढाका/सिंगापुर : बांग्लादेश के राष्ट्रपति और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के निकट सहयोगी रहे मोहम्मद जिल्लुर रहमान का आज सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 85 साल के थे और उनका गुर्दे एवं सांस लेने संबंधी बीमारी का उपचार चल रहा था।
राष्ट्रपति कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘राष्ट्रपति ने माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में अंतिम सांस ली।’’ सिंगापुर में बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने बताया कि चिकित्सकों ने उन्हें स्थानीय समयानुसार शाम 6:47 मिनट पर मृत घोषित किया। उस समय वहां उनके बेटे, बेटियां और नजदीकी रिश्तेदार मौजूद थे।
रहमान को बीते 10 मार्च को माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें फेफड़े में संक्रमण के बाद एयर एंबुलेंस से ले जाया गया था।
सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने रहमान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वह राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को बांग्लादेश ले जाने के लिए बांग्लादेशी उच्चयोग के साथ मिलकर काम कर रहा है।
इसी महीने की शुरुआत में 85 साल के हुए रहमान बांग्लादेश के दिग्गज नेताओं में शुमार किए जाते हैं। वह साल 2009 में राष्ट्रपति बने थे।
पेशे से वकील रहमान बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के निकट सहयोगी थे। साल 1975 के तख्तापलट के बाद अवामी लीग को एकजुट रखने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। बांग्लादेश ने उनके निधन पर तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। उनके बेटे सांसद हैं।
राष्ट्रपति कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कार्यवाहक राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति जिल्लुर रहमान के निधन पर तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया है।’’ संविधान के प्रावधानों के मुताबिक बीते 14 मार्च को संसद के स्पीकर अब्दुल हामिद को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 19:57