Last Updated: Sunday, December 18, 2011, 17:53
लाहौर : मुंबई हमलों का सरगना और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद ने संकल्प लिया है कि वह 1971 में बांग्लादेश को अस्तित्व में लाए जाने का भारत से बदला लेगा और कश्मीर में पवित्र युद्ध जारी रखेगा।
प्रतिबंधित लश्कर ए तैयबा के संस्थापक सईद ने यहां एक ‘डिफेंस ऑफ पाकिस्तान’ रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि पाकिस्तानियों का यह कर्तव्य है कि वे 2002 के गुजरात दंगे में मुसलमानों की हत्या, 1992 में बाबरी मस्जिद का विध्वंस और 2007 में समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोट में पाकिस्तानी नागरिकों की मौत का बदला लें।
सईद ने कहा कि अली शाह गिलानी, शब्बीर शाह और मीरवाइज उमर फारुक जैसे अलगाववादी कश्मीरी नेताओं को यह जानना चाहिए कि जेयूडी कल आपके साथ था और हम आज भी आपके साथ बने हुए हैं। उसने कहा, ‘जब तक भारतीय सेना कश्मीर खाली नहीं करती है तब तक जिहाद जारी रहेगा।’
सईद ने भारत को व्यापार के लिए सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र का दर्जा दिये जाने का विरोध करते हुए चेतावनी दी कि जेयूडी भारतीय वस्तुओं को वह बाजार में बेचे जाने की गतिविधि में बाधा डालेगा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 18, 2011, 23:24