बांग्लादेश ने कभी माफी मांगने को नहीं कहा: खार

बांग्लादेश ने कभी माफी मांगने को नहीं कहा: खार

बांग्लादेश ने कभी माफी मांगने को नहीं कहा: खारइस्लामाबाद: पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वर्ष 1971 युद्ध को लेकर माफी नहीं मांगे जाने पर डी-8 की बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है।

खार ने कहा कि वह किसी बीमारी की वहज से बैठक में शामिल नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी अधिकारियों ने इस मामले में माफी मांगने की कोई मांग नहीं रखी है। खार स्वयं नौ नवंबर को हसीना को डी-8 की बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने ढाका गई थीं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 20, 2012, 09:02

comments powered by Disqus