Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 20:53
ढाका : बांग्लादेश ने रविवार को पाकिस्तान से स्वतंत्रता मिलने की याद में अपना 41वां विजय दिवस मनाया और इस अवसर पर उसने मुक्ति संग्राम में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले ‘1971 के 60 और विदेशी मित्रों’ को सम्मानित किया जिनमें ज्यादातर भारतीय हैं।
उपनगरीय सवर जिले में राष्ट्रीय स्मारक के पास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए जबकि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लोगों का नेतृत्व किया। आधिकारिक आकड़ों के मुताबिक वर्ष 1971 के तीस लाख शहीदों को श्रद्धाजंलि दी और पुष्पांजलि अर्पित किया जबकि सेना ने मातमी धुन बजाई।
इस मौके पर 31 तोपों की सलामी दी गई। राजधानी के विभिन्न महत्वपूर्ण गलियों, इमारतों और ढांचों को रंगीन लाइट से सजाया गया है। विजय दिवस मनाने वाले लोगों ने सड़कों पर बाजे बजाए और युद्ध के समय के मुक्ति गीत गाए।
इस बीच आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे क्योंकि ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ के कई संदिग्ध बांग्लादेशी लोगों के खिलाफ दो विशेष न्यायाधिकरणों में सुनवाई अंतिम चरण में पहुंच गई है। इन संदिग्ध लोगों पर पाकिस्तानी सैनिकों के साथ मिलकर अत्याचार करने का आरोप है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 16, 2012, 20:53