बांग्लादेश ने शुरू किया जलदस्युओं के खिलाफ अभियान

बांग्लादेश ने शुरू किया जलदस्युओं के खिलाफ अभियान

ढाका : बांग्लादेश ने सुंदरवन में फिरौती के लिए 50 मछुआरों को बंधक बनाने वाले जलदस्युओं के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू करते हुए नौसैनिक युद्धपोत और आकाश में निगरानी के लिए वायुसेना के लड़ाकू विमान तैनात किए हैं।

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘जलदस्युओं के ठिकाने का पता लगाने के लिए वायुसेना के हेलीकाप्टरों को लगाया गया है। इसके साथ ही कोस्टगार्ड तथा (अपराध निरोधक) आरएबी की नावें सुंदरवन से गुजरने वाले जलमार्गों और तटवर्ती क्षेत्रों में जलदस्युओं को तलाश रही हैं।’ इस बीच आरएबी के अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि दक्षिण पश्चिम खुलना में आज दिन में सुरक्षा बलों के साथ हुई गोलीबारी के बाद जलदस्युओं को अपहृत 14 मछुआरों को रिहा करने के लिए मजबूर कर दिया।

आरएबी के लेफ्टिनेंट सैयद मोहम्मद सरफराज आबैद ने कहा, ‘वे संक्षिप्त गोलीबारी के बाद पूर्वी सुंदरवन में बने अस्थायी ठिकाने छोड़कर फरार हो गए क्योंकि हमने उनके ठिकाने का पता लगा लिया था। हमने अपने अपहृत मछुआरों को छुड़ा लिया जिन्हें वहां पर बंधक बनाया गया था।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 16:34

comments powered by Disqus