Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 11:56
ढाका : नौसैनिक गोताखोरों और बचावकर्मियों ने आज दक्षिण पश्चिम बांग्लादेश में मेघना नदी में डूब गई नौका से 30 और शव बरामद किए हैं जिससे इस दुर्घटना में मारे गये लोगों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है।
अधिकारियों ने चेतावनी दी कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है और कहा कि बचावकर्मी इस नौका के अवशेषों को तट पर लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अभी तक लापता लोगों की तलाश की जा सके।
नौका ‘एम वी शरितापुर-1’ कल सुबह अंधेरे में एक मालवाहक नौका से टकराकर डूब गई थी । दुर्घटना के समय नौका पर 300 यात्री सवार थे और वह राजधानी ढाका जा रही थी।
एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, ‘डूबी हुई नौका से 30 और शव निकाले गये हैं जबकि गोताखोर आज सुबह नौका के अंदर घुस गये।’ इससे पहले कल बचाव अभियान के दौरान 35 यात्रियों के शव निकाले गए थे। नौका को तट पर लाने का प्रयास रात में रोके जाने के बाद फिर से शुरू कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 17:26