बांग्लादेश में इमारत गिरने से 123 लोगों की मौत

बांग्लादेश में इमारत गिरने से 123 लोगों की मौत

बांग्लादेश में इमारत गिरने से 123 लोगों की मौतढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में आठ मंजिला इमारत गिरने से 123 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 800 से अधिक घायल हो गए।

घटना में बचा लिए गए श्रमिकों ने शिकायत की है कि उन्हें इमारत में स्थित कारखाने में काम पर आने के लिए मजबूर किया गया था, जबकि दरारें दिखाई पड़ने के बाद एक दिन पहले ही इमारत को खाली करवा लिया गया था।

ढाका के बाहरी इलाके सवार स्थित राणा प्लाजा ध्वस्त हुआ है। जीवित लोगों को मलबे से निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। आठ मंजिला इस इमारत में तीन कपड़ा इकाइयां, एक बैंक की शाखा और करीब 300 दुकानें थीं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 6000 लोग इस इमारत में स्थित फैक्टरियों में काम करते थे। सवार क्षेत्र के सहायक पुलिस अधीक्षक मोशीउद्दीन रजा ने बताया कि उन्हें 76 शवों के बाहर निकाले जाने की सूचना मिली है।

ज्यादातर शवों को एनाम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया । राहतकर्मियों का कहना है कि कम से कम चार और शवों को निकट के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया गया है।

औद्योगिक पुलिस के निदेशक मुस्तफीजुर रहमान ने इस हादसे के लिए कपड़ा फैक्ट्री मालिकों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इमारत में दरारों की अनदेखी करके ये लोग अपनी इकाइयां चला रहे थे।

बचाव एवं राहत कार्यों के लिए सेना के जवानों को बुलाया गया है। हादसे की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अधिकारियों से तत्काल बचाव अभियान शुरू करने को कहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 18:15

comments powered by Disqus