बांग्लादेश में इमारत ढहने से मृतकों की संख्या 307 हुई

बांग्लादेश में इमारत ढहने से मृतकों की संख्या 307 हुई

बांग्लादेश : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में 8 मंजिला इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या आज 307 हो गई। मलबे से 2,375 लोगों को जीवित बाहर निकाला गया है।

बीते बुधवार को ढाका के बाहरी इलाके सावर स्थित आठ मंजिला इमारत गिर गई थी। इमारत में तीन कपड़ा इकाइयां, एक निजी बैंक की शाखा और करीब 300 दुकानें थीं।

सेना के एक प्रवक्ता ने घटनास्थल के निकट संवाददाताओं को बताया कि हमारा मुख्य लक्ष्य मलबे से जीवित बचे शेष लोगों को बाहर निकालना है क्योंकि अब काफी देर हो रही है। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के निदेशक शाहीनुल्ला इस्लाम ने बताया कि मरने वालों की संख्या अब तक 307 हो चुकी है, जबकि 2,375 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है।

इससे पहले राहत एवं बचाव अभियान की निगरानी कर रहे मेजर जनरल अबू हसन सरवरदी ने कहा था कि बचावकर्मी एक और दिन जिंदा लोगों की तलाश करेंगे क्योंकि लोगों के 72 घंटे तक बचे रहने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 26, 2013, 23:54

comments powered by Disqus