बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान ‘महासेन’ से 12 की मौत

बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान ‘महासेन’ से 12 की मौत

बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान ‘महासेन’ से 12 की मौतढाका : चक्रवाती तूफान ‘महासेन’ आज बांग्लादेश के दक्षिण में स्थित पातुआखाली तट तक पहुंचा और इससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। बांग्लादेश के मौसम विभाग से मिली सूचना के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ‘महासेन’ 90 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पातुआखाली (खापुपाऱा) के निकट स्थित तट तक पहुंचा, हालांकि अब इसकी गति कम होकर 25 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच चुकी है।

मौसम विज्ञान विभाग के उपनिदेशक शमसुद्दीन अहमद ने बताया, ‘तूफान अब समुद्र से जमीन तक पहुंच चुका है, हालांकि इसकी ताकत धीरे-धीरे कम हो रही है। यह बंदरबन (पर्वतीय जिला) की ओर बढ़ रहा है। इससे नोआखाली और चटगांव तटों के इलाकों में आंशिक नुकसान हुआ है।’ अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि तूफान में छह लागों की मौत हुई है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि उनके पास 12 लोगों की मौत की जानकारी है। ये मौतें बरगुना, भोला और पतुआखाली जिलों में हुई हैं।

बारिश के पानी में डूबने अथवा पेड़ों के गिरने से लोगों की मौत हुई। बांग्लादेश, म्यामां और श्रीलंका में कम से कम 18 लोगों की मौत खबर है। संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया था कि तूफान से 82 लाख लोग प्रभावित हो सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 18:15

comments powered by Disqus