बांग्लादेश में ताजा हिंसा में और 3 मरे, अबतक 83 की मौत

बांग्लादेश में ताजा हिंसा में और 3 मरे, अबतक 83 की मौत

ढाका : बांग्लादेश में कट्टरपंथी राजनीतिक दल जमात-ए-इस्लामी के एक वरिष्ठ नेता को युद्ध अपराध के मामले में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद पार्टी की ओर से आहूत 48 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद के बीच बांग्लादेश में हिंसा अनवरत जारी है जिसमें आज और तीन लोग मारे गए हैं । इसके साथ ही युद्ध अपराध के मामले में इस्लामी संगठन के नेताओं को सुनायी जा रही सजा के बाद हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 83 पहुंच गई है।

जमात-ए-इस्लामी की ओर से आहूत बंद के दौरान पुलिस ने उपद्रव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक किशोर सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 18 घायल हो गए। कमालपुर रेलवे स्टेशन पर जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर एक ट्रेन पर बम फेंके जाने से उसके तीन डिब्बे बुरी तरह जल गए। पुलिस ने बताया कि इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

मौका मुआयना करने के बाद रेल मंत्री मजीबुल हक ने जमात-ए-इस्लामी के छात्र संगठन जमात-छात्र-शिबिर के कार्यकर्ताओं को इस हमले के लिए जिम्मेदार बताया। विस्फोट की आवाज सुनकर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन आग पर काबू पाए जाने तक तीन डिब्बे बुरी तरह जल गए।

अंतरराष्ट्रीय अपराध पंचाट द्वारा बृहस्पतिवार को जमात-ए-इस्लामी के 73 वर्षीय उपाध्यक्ष देलवर हुसैन सैयदी को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद से यह हिंसा भड़की है। जमात-ए-इस्लामी की ओर से आहूत दो दिवसीय बंद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बांग्लादेश दौरे के शुरूआती दो दिन रहे । बतौर राष्ट्रपति यह मुखर्जी की पहली विदेश यात्रा है।

कट्टरपंथी इस्लामी संगठन के सहयोगी और बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने प्रणब मुखर्जी के दौरे के अंतिम दिन पांच मार्च को बंद का आह्वान किया है। बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया ने बांग्लादेश यात्रा पर आए राष्ट्रपति से अपनी मुलाकात का कार्यक्रम भी अचानक ही रद्द कर दिया। आज दिन में राष्ट्रपति मुखर्जी जिस होटल में ठहरे हैं उसके बाहर कम क्षमता वाला बम विस्फोट हुआ। पुलिस का कहना है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 4, 2013, 20:41

comments powered by Disqus