बांग्लादेश में नाव पलटी, कई विदेशी लापता

बांग्लादेश में नाव पलटी, कई विदेशी लापता

ढाका : सौ विदेशी लोगों को ले जा रही एक नाव बांग्लादेश की बड़ी नदी मेघना में रेत से भरी एक अन्य नाव से टकराकर पलट गई। बहुत से लोग नाव पलटने के बाद से लापता हैं।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, बांग्लादेश के अंतर्देशीय जल यातायात और यात्री सेवा के अध्यक्ष बदीउज्जामन बादल ने कहा कि ‘एमवी एसएम सारस’ नामक बड़ी नाव आज सुबह रेत से भरी नाव से टकराने पर मेघना नदी में डूब गई। इस नाव में सवार सौ यात्री नारायणगंज से चांदपुर जा रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘नाव में सवार लोगों में से 20 लोग तैरकर किनारे पर पहुंच गए। बाकी लोग लापता हैं। तत्काल मदद अभियान के लिए आदेश दे दिए गए हैं।’ इसी बीच अंतर्देशीय जल यातायात प्राधिकरण ने रूस्तम नाम का एक जहाज बचाव कार्यों के लिए घटनास्थल पर भेजा है। स्थानीय मछुआरे भी बचाव कार्यों में शामिल हो गए हैं।’

बांग्लादेश में नाव दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। मार्च 2011 में एक यात्री जहाज मालवाहक जहाज से टकराकर मेघना नदी में डूब गया था। इस दुर्घटना में कुल 147 लोग मारे गए थे। वर्ष 2009 के दिसंबर माह में किशोरगंज जिले की डायरा नदी में एक नाव के पलटकर डूब जाने से 46 लोगों की मौत हो गई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 14:51

comments powered by Disqus