Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 07:43
ढाका : मध्य बांग्लादेश में एक नौका की एक तेल टैंकर से आमने-सामने की टक्कर के बाद नौका के पलट जाने से उसमें सवार 300 यात्रियों में से कम से कम 150 लोग लापता हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तड़के हुए इस हादसे के बाद 50 लोग तैरकर सुरक्षित किनारे आ गए। बाकी यात्रियों को लेकर अनिश्चय की स्थिति है।
इनलैंड वाटरवेज पैसेंजर कैरियर एसोसिएशन के अध्यक्ष बड़ीउज्जमां बादल ने बताया, ‘50 यात्री तैर कर किनारे आ गए या निकटवर्ती मछली पकड़ने की नौकाओं और दो अन्य नौकाओं की मदद से बचा लिए गए। हमें 150 यात्रियों के लापता होने का डर है।’ अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह त्रासदी उपनगर मुंशीगंज इलाके में मेघना नदी में तब हुई जब नौका सामने से आ रहे एक तेल टैंकर से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि डबल डेक एमवी शरियातपुर-एक पश्चिमी शरिआतपुर से ढ़ाका सदरघाट टर्मिनल की ओर लौट रही थी तभी आज सुबह तीन बजे तेल टैंकर के साथ यह टकरा गई।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 13:13