बांग्लादेश में `महासेन` का कहर

बांग्लादेश में `महासेन` का कहर

बांग्लादेश में `महासेन` का कहरढाका: बांग्लादेश में गुरुवार को आए चक्रवाती तूफान में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने व भूस्खलन होने की वजह से दक्षिणपूर्वी जिला पतुआखाली सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। बांग्लादेश मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं की गति को देखते हुए आठ से 10 फीट ऊंची लहरों वाले `महासेन` चक्रवात के आने की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए बांग्लादेश के तटीय इलाकों में 200 चक्रवात केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जबकि तटीय इलाकों में बसे लागों के घर खाली कराए गए हैं। चटगांव व कॉक्स बाजार हवाईअड्डे और बंदरगाहों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

पतुआखाली में चक्रवात केन्द्र स्थापित करने के साथ साथ 110 चिकित्सकीय दलों को तैयार रखा गया है जबकि कई नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं।

`महासेन` के कारण बांग्लादेश के दक्षिणपूर्वी जिले पतुआखाली में प्रथम श्रेणी के तूफान से भारी भूस्खलन हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार सुबह सात बजे आए तूफान के बाद से तटीय क्षेत्रों में तेज हवाओं और खतरनाक समुद्री लहरों का कहर बढ़ गया है। दोपहर में दोबारा भूस्खल होने की आशंका है।

अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बांग्लादेश के तटीय इलाकों में रहने वाली करीब 10 लाख आबादी को जगह खाली करने का आदेश बुधवार को दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 13:24

comments powered by Disqus