Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 00:19

ढाका : बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान ‘महासेन’ के संबंध में चेतावनी जारी किए जाने के बाद से तटीय इलाकों को खाली कराने का सिलसिला जारी है।
आपदा प्रबंधन विभाग के महानिदेशक अब्दुल वाजिद ने बताया, ‘‘तटीय इलाकों में खाली कराने का अभियान शुरू किया गया है। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं।’’
तटीय इलाकों से मिल रही सूचना के अनुसार सरकारी और गैर सरकारी स्वयंसेवी संचार उपकरणों का इस्तेमाल करके लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने और सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की अपील की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 00:19