Last Updated: Friday, May 17, 2013, 22:31

ढाका : बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान ‘महासेन’ से मरने वालों की संख्या 48 हो गई है। बंगाल की खाड़ी से नौ बच्चों के शव आज बरामद किए गए। ‘महासेन’ ने कल दक्षिण-पश्चिम तटीय इलाकों में दस्तक देने के बाद काफी तबाही मचाई थी। इसमें हजारों मकानों को नुकसान पहुंचा और 10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित इलाकों की ओर जाना पड़ा था।
इस चक्रवाती तूफान में 15 बच्चों सहित 48 लोगों की मौत हुई है। बुधवार की रात बंगाल की खाड़ी में एक नौका के डूबने से 31 लोगों की मौत हुई, जबकि तूफान के दस्तक देने के साथ ही 15 लोगों की मौत हो गई थी। समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ के अनुसार तटरक्षक बल के लोगों ने आज तकनाफ तटीय इलाके से नौ बच्चों के शव बरामद किए। इससे पहले यहीं से 22 शव बरामद किए गए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 22:31