Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 21:01
ढाका : बांग्लादेश में एक विशेष न्यायाधिकरण ने विपक्षी पार्टी के एक शीर्ष नेता को मंगलवार को मौत की सजा सुनाई। उस पर लगाए गए आरोपों में 42 वर्ष पूर्व स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान नरसंहार कराना भी शामिल रहा है। नया फैसला ऐसे समय में आया है जब लगभग दो सप्ताह पूर्व सर्वोच्च न्यायालय ने जमात-ए-इस्लामी के एक शीर्ष नेता को युद्ध अपराधों के लिए मौत की सजा सुनाई थी।
अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने ढाका में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेता सलाहुद्दीन कादर चौधरी को मौत की सजा सुनाई है। चौधरी इस समय जेल में बंद हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब आईसीटी ने किसी सांसद और बीएनपी के सदस्य के खिलाफ सजा सुनाई है।
आईसीटी-1 के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एटीएम फजले कबीर ने घोषणा की कि चौधरी के खिलाफ 23 आरोपों में से नौ अरोप साबित हो गए हैं। इन आरोपों में 1971 के बंग मुक्ति संग्राम के दौरान हत्याएं, नरसंहार और बुद्धिजीवियों की हत्याओं की साजिश शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 1, 2013, 21:01