Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 00:17

ढाका : बांग्लादेश में कट्टरपंथी राजनीतिक दल जमात-ए-इस्लामी के एक वरिष्ठ नेता को युद्ध अपराध के मामले में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद पार्टी की ओर से आहूत 48 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद के बीच बांग्लादेश में हिंसा अनवरत जारी है जिसमें सोमवार को एक किशोर सहित चार लोग मारे गए हैं।
इसके साथ ही युद्ध अपराध के मामले में इस्लामी संगठन के नेताओं को सुनायी जा रही सजा के बाद हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 84 पहुंच गई है।
जमात-ए-इस्लामी की ओर से आहूत बंद के दौरान पुलिस ने सतखरिया और सिराजगंज इलाके में उपद्रव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक किशोर सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 18 घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि उसने गोली आत्मरक्षा में चलायी।
हड़ताल के कारण सभी स्कूल और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। जगह-जगह से पुलिस और सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमलों की खबरें आती रहीं। प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर रेल और सड़क यातायात बाधित किया।
कमालपुर रेलवे स्टेशन पर जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर एक ट्रेन पर बम फेंके जाने से उसके तीन डिब्बे बुरी तरह जल गए । पुलिस ने बताया कि इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 00:17