बांग्लादेशः ताजा हिंसा में 21 मरे, अबतक 80 मौत

बांग्लादेशः ताजा हिंसा में 21 मरे, अबतक 80 मौत

बांग्लादेशः ताजा हिंसा में 21 मरे, अबतक 80 मौतढाका : बांग्लादेश में कट्टरपंथी राजनीतिक दल जमात-ए-इस्लामी के एक वरिष्ठ नेता को युद्ध अपराध के मामले में मौत की सजा सुनाए जाने को लेकर भड़की हिंसा के बाद देश के उत्तरी भाग में सेना को तैनात किया गया है। ताजा हिंसा में 21 लोग मारे गए हैं। इसके साथ ही फैसले के बाद भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या करीब 80 पहुंच गई है।

बीते बृहस्पतिवार को जमात-ए-इस्लामी के 73 वर्षीय उपाध्यक्ष दिलावर हुसैन सैयदी को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण की ओर से मौत की सजा सुनाए जाने के बाद हिंसा शुरू हुई थी। जमात-ए-इस्लामी की ओर से इस फैसले के विरोध में आहूत 48 घंटे का बंद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पहली विदेश यात्रा के वक्त पर ही आयोजित हुआ है।

बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने भी इसी मुद्दे पर पांच मार्च को बंद का आह्वान किया है । पांच मार्च प्रणब की यात्रा का अंतिम दिन है। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं ने देशी बमों और बंदूकों से छावनी इलाके में स्थित एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया जिसके बाद सेना बुलायी गई।

उन्होंने बताया, ‘‘छावनी इलाके में हिंसा होने के कारण स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर दो पलटन तैनात किए गए हैं ।’’ युद्ध अपराध के मामले में 21 जनवरी में सुनाए गए पहले फैसले के बाद हुई हिंसा के बाद से अभी तक करीब 80 लोग मारे गए हैं।

जमात-ए-इस्लामी की ओर से आहूत 48 घंटे के हड़ताल के पहले दिन आज हुई हिंसा में एक पुलिस कांस्टेबल सहित 21 लोगों की मौत हो गई है और करीब 50 लोग घायल हो गए हैं। बोगरा, जॉयपुरहट, झिनाडेह और राजशाही जिलों में आज जमात-ए-इस्लामी और इस्लामी छात्र शिबिर के कार्याकर्ताओं की पुलिस से झड़प हुई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 3, 2013, 21:15

comments powered by Disqus