बाइडेन को उपराष्ट्रपति चुनने का फैसला सही : ओबामा

बाइडेन को उपराष्ट्रपति चुनने का फैसला सही : ओबामा

बाइडेन को उपराष्ट्रपति चुनने का फैसला सही : ओबामावॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उप राष्ट्रपति पद के लिए लगातार दूसरी बार जोए बाइडेन का चयन करने के अपने फैसले को सही बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बाइडेन से बेहतर सहयोगी दूसरा कोई हो ही नहीं सकता।

राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल की शुरूआत करने जा रहे ओबामा ने कल एक समारोह में कहा ‘आप जानते हैं कि राष्ट्रपति के तौर पर कई महत्वपूर्ण फैसले करने होते हैं। शायद सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह होता है कि आपके कार्यकाल के दौरान कौन आपका सहयोगी होगा।’ उन्होंने कहा ‘मैंने कुछ फैसले सही किए हैं।

कुछ पर भले सवाल उठें लेकिन एक फैसले को मैं पूरी तरह सही कह सकता हूं और वह है उप राष्ट्रपति पद के लिए मेरी पसंद। जोए बाइडेन के अलावा मेरे लिए दूसरा कोई बेहतर सहयोगी हो ही नहीं सकता था।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 14:04

comments powered by Disqus