बाघ ने जब सर्कस में दर्शकों को किया शर्मिदा

बाघ ने जब सर्कस में दर्शकों को किया शर्मिदा

मास्को : कजाकिस्तान में मास्को सर्कस के एक शो के दौरान एक अजीब घटना हुई। दरअसल सर्कस के एक बाघ ने वीआईपी सीटों पर बैठे दर्शकों पर पेशाब कर उन्हें शर्मिदा कर दिया। समाचार वेबसाइट `नोवोस्ती-कजाकिस्तान` की रपट के अनुसार केशा नामक नर बाघ को एक करतब दिखाने का आदेश दिया गया लेकिन उसने करतब की बजाय अपनी टांग उठाकर वीआईपी सीटों पर बैठे लोगों पर पेशाब कर दिया।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक कई बच्चे और वयस्क उसके मूत्रोत्सर्ग की चपेट में आ गए, जिस वजह से स्थिति बहुत हास्यासप्रद हो गई और शो रोकना पड़ा। वैसे दर्शकों के स्वयं को अपने रूमाल से साफ करने के बाद शो फिर से शुरू हो गया। सर्कस मालिक और केशा के खिलाफ किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 13, 2012, 15:05

comments powered by Disqus