Last Updated: Monday, July 30, 2012, 13:23
बीजिंग: चीन ने रूस के साथ लगने वाली सीमा पर दर्जनों हिरण छोड़ दिए हैं ताकि साइबेरियाई बाघों को आकर्षित किया जा सके। साइबेरियाई बाघों की संख्या घटते वनों और शिकार के चलते हालिया वर्षों में तेजी से कम हुई है।
जिलिन प्रांत के चांगबाई माउंटेन के समीप वांगकिंग कस्बे में 12 लाल हिरण और 22 सिका हिरण छोड़े गए हैं।
यह हिरण वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर तथा स्थानीय वन अधिकारियों द्वारा शुरू किए गए एक कार्यक्रम के तहत जंगल में छोड़े गए।
एक अधिकारी ने मीडिया को डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, चीन के निदेशक फैन झियोंग के हवाले से बताया कि अनुमान है कि ये हिरण साइबेरियाई बाघों के लिए खाद्य श्रृंखला पूरी करेंगे और उन्हें पूर्वी रूस से चीन आने के लिए आकषिर्त करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 13:23