बाजवा होंगे पाक सेना के मुख्य प्रवक्ता - Zee News हिंदी

बाजवा होंगे पाक सेना के मुख्य प्रवक्ता

 

इस्लामाबाद : मेजरल जनरल असीम सलीम बाजवा पाकिस्तानी सेना के नए मुख्य प्रवक्ता होंगे। 111 ब्रिगेड के पूर्व कमांडर रहे बाजवा की पिछले सैन्य तख्तापलट में महत्वपूर्ण भूमिका थी।

 

मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि बाजवा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के निदेशक के रूप में जून में मेजर जनरल अतहर अब्बास की जगह लेंगे जो सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।

 

आतंकवादियों के प्रभाव वाले कबाइली क्षेत्र के अंतर्गत वना में कमांडर रहे बाजवा को सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने सेना की मीडिया इकाई में भेजने का फैसला किया है।

 

पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के स्टाफ अफसर के रूप में कार्य करने के दौरान बाजवा ने किताब ‘इन द लाइन ऑफ फायर’ लिखने में मुशर्रफ की मदद की।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 28, 2012, 16:18

comments powered by Disqus