बाजौर में विस्फोट, पांच की मौत - Zee News हिंदी

बाजौर में विस्फोट, पांच की मौत

इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत कबायली क्षेत्र बाजौर में गुरुवार को तालिबान मिलीशिया विरोधी सदस्यों को लेकर जा रहे दो वाहनों को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटों में पांच लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गए. अफगानिस्तान की सीमा से लग रहे चमरकंद क्षेत्र में रिमोट से किए गए विस्फोटों में दो ट्रकों को निशाना बनाया गया. दोनों ट्रकों में कई लोग थे.

टीवी चैनलों की खबरों में बताया गया है कि पांच लोगों की तत्काल मौत हो गयी. घायलों को समीपवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय राजनीतिक प्रशासन के सदस्यों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है. इस हमले की किसी संगठन ने अब तक जिम्मेदारी नहीं ली है. स्थानीय अधिकारियों का मानना है कि हमले के पीछे तालिबान का हाथ हो सकता है.

बाजौर पाकिस्तानी तालिबान का 2008-09 तक गढ़ रहा और इसके बाद यहां सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान तालिबान ने तीन हफ्ते पहले करीब 30 लड़कों को अगवा कर लिया था और उन्हें अफगानिस्तान ले गए थे. पिछले हफ्ते उन्हें कुनार प्रांत में अफगान पत्रकारों के समक्ष पेश किया गया था. तालिबान कमांडर दादुल्ला ने मांग की है कि लड़कों की रिहाई के बदले सरकार गिरफ्तार आतंकवादियों को रिहा करे. (एजेंसी)

First Published: Friday, September 23, 2011, 00:22

comments powered by Disqus