Last Updated: Sunday, October 30, 2011, 10:50
बैंकॉक : थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक सहित पबरे देश में भयंकर बाढ़ के कारण भारी तबाही मची है। शनिवार से ही यहां की खाड़ी में लगातार ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। यह सिलसिला सोमवार तक जारी रहने की उम्मीद है।
पिछले साठ वर्षो के दौरान आई सबसे भयानक बाढ़ के कारण अब तक करीब चार सौ लोगों की मौत हो चुकी है। देश के सभी शहरों में पानी भरा है और पिछले दो महीने से सैकड़ों कारखाने बंद पड़े हैं। राजधानी के बाहरी इलाके अब भी डूबे हुए हैं।
थाईलैंड के प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनवात्रा ने आशा जताई कि देश में आई भीषण बाढ़ जल्द ही खत्म हो जाएगी। शिनवात्रा ने राष्ट्रीय टीवी चैनल से जारी संदेश में कहा, 'बाढ़ का पानी कम होना शुरू हो गया है। मैं उम्मीद कर रही हूं कि नवंबर के पहले हफ्ते में पानी कम हो जाएगा।' देश के उत्तरी भाग में पानी घटना शुरू हो जाने से राजधानी बैंकाक में बाढ़ का खतरा कम हुआ है। पानी के पहुंचने का मुख्य रास्ता शाओ फ्राया नदी है। नदी में शनिवार को खाड़ी में आए ज्वार की वजह से कुछ क्षेत्रों में तटबंधों के ऊपर से पानी बहने लगा।
थाईलैंड के कई हिस्सों से पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन कई इलाके अभी भी पानी में डूबे हुए हैं और बैंकाक के निचले हिस्सों को बचाने के लिये प्रयास जारी हैं। शहर की मुख्य नदी चाओ फराया से बचाने के लिये बनाया गया नहरों का जाल कम से कम दो जगहों पर टूट गया जिससे सड़कों पर पानी भर गया जबकि राहत और बचावकर्मी सीमेंट की दीवार को भरने के लिये बालू की बोरियां डाल रहे हैं।
राजधानी में आम तौर पर व्यस्त रहने वाले चाइना टाउन इलाके में पानी भरा हुआ है। यहां के शाही महल 'ग्रैंड पैलेस' और बौद्ध मंदिर के आसपास की सड़कों पानी ही पानी नजर आ रहा है। कई लोगों ने अपनी कारें ऊंची सड़कों पर छोड़ दिया है जबकि शहर के अधिकतर अंदरूनी हिस्से सूखे हैं। लोगों ने शहर छोड़कर भागने के लिए पहले ही पांच दिन का विशेष अवकाश ले लिया है। बचे हुए लोगों ने पीने का पानी, खाना, जीवन रक्षक जैकेट और नाव आदि का इंतजाम कर रखा है। बाढ़ के कारण देश भर में बैंकों की करीब चार सौ शाखाएं बंद हैं और लोग नकदी की कमी झेल रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 30, 2011, 18:42