बातचीत के लिए बीजिंग पहुंचे मेनन

बातचीत के लिए बीजिंग पहुंचे मेनन

बीजिंग : चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में दशक में एक बार होने वाले नेतृत्व परिवर्तन के बाद पहले उच्च स्तरीय चीन-भारत संपर्क के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन रविवार को यहां पहुंच गए। मेनन चीन यात्रा में विवादित सीमा मुद्दे सहित विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर देश के नेतृत्व से बातचीत करेंगे।

तीन दिवसीय चीन प्रवास में मेनन चीन के नए नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। पिछले महीने सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलन में निवर्तमान राष्ट्रपति हू जिंताओ की अगुवाई वाले प्रशासन की जगह लेने वाले नए नेतृत्व का चुनाव किया गया था।

मेनन के यात्रा कार्यक्रम के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अपने समकक्ष और चीन के शीर्ष राजनयिक दाई बिंगगोउ से बातचीत करने के अलावा मेनन की उप प्रधानमंत्री ली क्विंग से मुलाकात होने की संभावना है। महासचिव शी चिनपिंग की अध्यक्षता वाली पार्टी की नई स्थायी समिति में क्विंग दूसरे नंबर के नेता हैं। उधर, बिंगगोउ मार्च में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

चीनी प्रशासन के लिए मेनन एक परिचित शख्सियत हैं क्योंकि वह भारतीय राजदूत सहित यहां कई बार पदस्थ रह चुके हैं। उनकी कल बिंगगोउ से बातचीत होगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 2, 2012, 15:48

comments powered by Disqus