Last Updated: Friday, January 11, 2013, 18:52
बीजिंग : भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के उल्लंघन से पैदा हुए तनाव के बीच चीन ने शुक्रवार को कहा कि दोनों देशों का मित्र होने के नाते वह चाहता है कि वे बातचीत के जरिए अपने विवादों को ‘शांतिपूर्वक’ सुलझाएं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेइ ने नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय जवानों की हाल में हुई हत्या की जांच संयुक्त राष्ट्र से कराने की पाकिस्तान की मांग से संबंधित एक सवाल का सीधा जवाब देने से बचते हुए सिर्फ इतना कहा कि बीजिंग चाहता है कि दोनों देश अपने विवाद सुलझाएं।
हांग ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों दक्षिण एशिया के महत्वपूर्ण देश हैं। उनके बीच के रिश्ते दक्षिण एशिया की शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों का मित्र और पडोसी होने के नाते हम आशा करते हैं कि वे सही तरह से और शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत तथा सलाह मशविरे के साथ विवादों को सुलझाएं ताकि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता बनी रहे।
पाकिस्तान में कल हुए बम धमाकों के संबंध में हांग ने कहा कि चीन इस पर चिन्तित है और वह राष्ट्रीय स्थिरता बनाये रखने के लिए पाकिस्तान सरकार और जनता के प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता है।
उन्होंने कहा कि चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है और पाकिस्तान में हमलों की कड़ी निंदा करता है। हम पीड़ितों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 18:52