'बातचीत से सुलझाएं सियाचीन मुद्दा' - Zee News हिंदी

'बातचीत से सुलझाएं सियाचीन मुद्दा'

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि सियाचीन के मुद्दे का हल मुख्य तौर पर भारत और पाकिस्तान को ही बातचीत के जरिए निकालना चाहिए लेकिन अमेरिका किसी भी तरह से दोनों पड़ोसियों की मदद की ख्वाहिश रखता है।

 

विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने अपने नियमित ब्रीफिंग में कहा, ‘हमने भारत और पाकिस्तान दोनों को स्पष्ट किया है कि हम जिस तरह से मदद कर सकते हैं उसके लिए तैयार हैं लेकिन हम चाहते हैं कि इसका समाधान प्राथमिक तौर पर दोनों देशों के बीच बातचीत से हो।’ प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका ने सियाचीन में एक बचाव एवं तलाशी दल भेजा है जहां शनिवार को हिमस्खलन से करीब 150 पाकिस्तानी सैनिक दब गए थे।

 

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान सरकार के अनुरोध पर यूएसजी ने अमेरिका का आठ सदस्यीय सैन्य अल्पाइन बचाव एवं राहत दल काबुल से इस्लामाबाद भेजा है। वह कल पहुंचा। दल फिलहाल इस्लामाबाद में है। अभी क्षेत्र में उसे नहीं भेजा गया है। हम पाकिस्तानी सेना से बातचीत कर रहे हैं कि कैसे उसका बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 10, 2012, 15:12

comments powered by Disqus