बान की मून रविवार से एशिया के दौरे पर - Zee News हिंदी

बान की मून रविवार से एशिया के दौरे पर

संयुक्त राष्ट्र:  संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून रविवार को एशिया के दौरे पर निकलेंगे। वह इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया जाएंगे। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने दी है।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मार्टिन नेसिर्की ने एक बयान में कहा है,  महासचिव महोदय, इंडोनेशिया में राष्ट्रपति सुसीलो बैमबैंग युधोयोनो, विदेश मंत्री मार्टी नाटालेगावा और स्वास्थ्य मंत्री एंडैंग राहायू सेडयानिंग से मुलाकात करेंगे।

 

बान इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में जकार्ता अंतर्राष्ट्रीय रक्षा सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में एक बीज वक्तव्य देंगे। वक्तव्य का शीर्षक होगा 'द युनाइटेड नेशंस एंड ग्लोबल सिक्युरिटी : कोलैबोरेशन एंड पार्टनरशिप' (संयुक्त राष्ट्र एवं वैश्विक सुरक्षा : सहयोग एवं साझेदारी)।

 

बाद में बान मलेशिया चले जाएंगे और वहां वह प्रधानमंत्री दातोश्री मोहम्मद नजीब बिन तुन हाजी अब्दुल रजाक तथा वहां के विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे। वह मलेशियाई शांति स्थापना प्रशिक्षण केंद्र का भी दौरा करेंगे।

 

सिंगापुर में बान, राष्ट्रपति टोनी टैन केंग यैम, प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और वहां के विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे। बयान में कहा गया है,  महासचिव महोदय सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय रणनीतिक अध्ययन संस्थान में प्रथम फुलरटन व्याख्यान देंगे। व्याख्यान का शीर्षक है 'सेक्योरिंग ऑवर फ्यूचर : सिंगापुर, रिजन एंड बियांड'।

 

वह सिंगापुर के प्रमुख जल प्रबंधन केंद्र का भी दौरा करेंगे। बयान में कहा गया है,  महासचिव महोदय के दौरे का अंतिम पड़ाव दक्षिण कोरिया होगा, जहां वह 2012 के सियोल परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और इस आयोजन से अलग कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। (एजेंसी)

 

 

First Published: Saturday, March 17, 2012, 00:46

comments powered by Disqus