Last Updated: Friday, September 14, 2012, 17:51

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने इस्लाम विरोधी घृणास्पद फिल्म की निंदा की है और लोगों से इस मुद्दे पर शांति बनाए रखने की अपील की है। बान के प्रवक्ता द्वारा यहां गुरुवार देर शाम जारी एक बयान में कहा गया है, `महासचिव लीबिया और मध्य पूर्व में घटी हाल की हिंसक घटनाओं से बहुत व्यथित हैं।`
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बयान में कहा गया है, `इस तरह की हत्याओं व हमलों को जायज नहीं ठहराया जा सकता। महासचिव उस घृणास्पद फिल्म की निंदा करते हैं, जिसे जानबूझकर कट्टरता व रक्तपात के लिए तैयार किया गया है।` यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका में निर्मित हुई इस्लाम विरोधी इस फिल्म के खिलाफ मध्य पूर्व और उत्तर अफ्रीका के कई शहरों में हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़क उठे हैं।
बयान में कहा गया है, `तनाव में हो रही वृद्धि के मौजूदा समय में महासचिव ने शांति एवं संयम का आह्वान किया है और संवाद, आपसी सम्मान व समझदारी की आवश्यकता पर जोर दिया है।` ज्ञात हो कि यू ट्यूब पर मौजूद इस्लाम विरोधी इस वीडियो से नाराज सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार सुबह यमन में अमेरिकी दूतावास पर धावा बोल दिया। इस वीडियो को लेकर इसके पहले मिस्र और लीबिया में इसी तरह के अमेरिका विरोधी प्रदर्शन हो चुके हैं। ईरान की राजधानी तेहरान में लगभग 500 प्रदर्शनकारियों ने वीडियो के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध जताया। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 14, 2012, 17:51