बाप ने किया बेटी से बलात्कार, बेटी ने किया सिर कलम

बाप ने किया बेटी से बलात्कार, बेटी ने किया सिर कलम

बाप ने किया बेटी से बलात्कार, बेटी ने किया सिर कलम ज़ी मीडिया ब्यूरो
सिडनी: एक बार फिर बाप-बेटी के रिश्ते को तारतार करने वाली घटना सामने आई है। इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना ऑस्ट्रेलिया से सटे देश पापुआ न्यूगिनी की है। यहां एक व्यक्ति ने बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित कर दिया। उसने अपनी ही मासूम बेटी के साथ बलात्कार किया। पिता की इस करतूत तंग आकर बेटी ने बदला लेने की सोची और धारदार चाकू से पिता का सिर कलम कर दिया।

एक समाचार पत्र के अनुसार 40 साल का पिता पिछले मंगलवार से अपनी बेटी से बलात्कार कर रहा था। इससे गुस्साई बेटी ने धारदार चाकू से पिता का गला काट दिया। रिपोर्ट में पादरी के हवाले से बताया गया कि पीडिता की मां तीन अन्य बच्चों के साथ रिश्तेदार के घर गई हुई थी। घर में बाप और बेटी ही थे। बेटी को अकेला पाकर पिता ने उसके साथ बलात्कार किया।

पुजारी लुकस कुमी ने बताया कि अगले दिन भी पिता ने बेटी से बलात्कार किया। इसके बाद बेटी ने चाकू से पिता का सिर कलम कर दिया। स्थानीय लोगों ने आरोपी लड़की को पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया है। कुमी के मुताबिक इलाके के लोग और नेता घटनास्थल पर गए और वहां पीडिता के पिता की सिर कटा शव देखा। पीडिता ने ही स्थानीय लोगों और नेताओं को घटना के बारे में जानकारी दी थी।

पिता की शैतानी करतूत से बेटी सदमे में आ गई। उसने जो भी कदम उठा वह सही है। हम सभी इस बात पर सहमत है कि वह हमारे समाज में ही रहेगी। इन दिनों पापुआ न्यूगिनी में हिंसक वारदातों में काफी बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने ही स्थानीय सरकार ने घृणित अपराध करने वालों को फांसी की सजा दिए जाने के लिए वोटिंग करवाई थी।

First Published: Monday, June 17, 2013, 14:32

comments powered by Disqus