बापू के चश्मे और चरखा होंगे नीलाम - Zee News हिंदी

बापू के चश्मे और चरखा होंगे नीलाम



लंदन : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गोल रिम वाला चश्मा, चरखा और 1948 में जिस जगह बापू की हत्या की गयी थी वहां की थोड़ी सी मिट्टी और घास उन दुर्लभ चीजों में हैं जिन्हें 17 अप्रैल को नीलाम किया जाएगा। ‘मुलॉक्स’ नीलामी घर इन्हें नीलाम कर रहा है जिससे करीब 100,000 पाउंड मिलने की संभावना है।

 

बापू के चश्मे, चरखा और नई दिल्ली के बिड़ला हाउस की थोड़ी सी मिट्टी और घास की नीलामी के लिए ‘मुलॉक्स’ की ओर से शुरुआती कीमत 10,000 पाउंड से 15,000 पाउंड तय की गयी है।

 

बिड़ला हाउस की थोड़ी सी मिट्टी और घास तो पीपी नांबियार नाम के एक शख्स ने उस दिन सहेज कर रखा था जिस दिन गांधीजी की हत्या हुई थी। इस बारे में नांबियार ने एक स्तंभ भी लिखा था। महात्मा गांधी के जिस चश्मे की नीलामी की जानी है उसे 1890 में उस वक्त लंदन में खरीदा गया था जब वह कानून की पढ़ाई करने आए थे।

 

साल 1931 में बापू जब लंदन आए थे तो उस वक्त ली गयी उनकी असल तस्वीरें भी नीलाम की जाएंगी। रंगून में एनईआर के सार्जेंट रहे राघवन को बापू की ओर से लिखे गए पत्रों की भी नीलामी होगी। गुजराती में गांधीजी की ओर से लिखे गए पत्र भी नीलाम होंगे।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 2, 2012, 19:39

comments powered by Disqus