Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 17:47
इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक तालिबान आत्मघाती हमलावर ने पूर्व गृहमंत्री आफताब अहमद खान शेरपाओ और उनके पुत्र के काफिले के पास स्वयं को विस्फोट से उड़ा लिया। हादसे में मंत्री और उनका पुत्र बाल-बाल बचे जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि शेरपाओ खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के चारसदा जिले में एक रैली को संबोधित करने के बाद पेशावर जा रहे थे। उसी दौरान उनके काफिले पर हमला हुआ। काफिला जब एक गांव की संकरी सड़क से गुजर रहा था तभी हमलावर ने अपने कमर में बंधी विस्फोटक पेटी से धमाका किया।
अधिकारियों ने बताया कि पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के मंत्रीमंडल में गृहमंत्री रहे शेरपाओ को कोई चोट नहीं आयी है जबकि उनके पुत्र सिकंदर, सांसद मोहम्मद अली और उनके कार चालक को हल्की चोटें आयी हैं।
जिला पुलिस प्रमुख निसार खान मारवात ने बताया कि घटना में एक कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
तहरीक-ए-तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। मोहमंद कबाइली इलाके से तालिबान के एक प्रवक्ता ने पेशावर में पत्रकारों को फोन करके जानकारी दी कि उसके समूह ने हमले को अंजाम दिया है। घायलों को खबर-पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 23:17