Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 23:05
लंदन : ब्रिटेन के संसद भवन ‘वेस्टमिंस्टर पैलेस’ के उत्तरी छोर पर स्थित ‘बिग बेन’ के नाम से मशहूर घंटाघर का नाम मौजूदा महारानी के सम्मान में एलिजाबेथ टावर रखा जाएगा। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।
‘हाउस ऑफ कामंस आयोग’ ने कंजरवेटिव सांसद की ओर से इस सिलसिले में पेश किए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। प्रस्ताव का समर्थन सदन के आधे से अधिक सदस्यों ने किया। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासन के 60 साल पूरे होने के सम्मान में इस टावर का नाम उनके नाम पर रखा जा रहा है।
कंजरवेटिव सांसद टोबीयास एलवुड ने एक प्रस्ताव पेश कर इस सिलसिले में पहल की, जिसका समर्थन 40 सांसदों ने किया। बाद में तीनों मुख्य पार्टियों के नेता डेविड कैमरन, निक क्लेग और एड मिलीबैंड ने इसका समर्थन किया। वेस्टमिंस्टर स्थित यह घड़ी और टावर दुनिया भर में बिग बेन के नाम से मशहूर है। टावर में स्थित 13. 5 टन वजन वाले घंटे को यह नाम दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 23:05