Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 19:15
ज़ी मीडिया ब्यूरोइस्लामाबाद : पाकिस्तान में व्याप्त बिजली संकट को देखते हुए बिजली मंत्री इशाक डार की प्रस्तावित भारत यात्रा पर तीखी टिप्पणी करते हुए आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख और मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद ने कहा है कि पाकिस्तान को बिजली के लिए भारत के सामने हाथ नहीं फैलाना चाहिए।
पाकिस्तानी बिजली मंत्री इशाक डार ने कहा था कि भारत पाकिस्तान को 2000 मेगावाट बिजली बेचने को इच्छुक है और पाकिस्तान भारत के इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार हाफिज सईद ने एक सम्मेलन में कहा है कि भारत पाकिस्तान की नदियों से बिजली पैदा करता है और फिर उसी बिजली को हमें बेचना चाह रहा है। क्या पाक सरकार को यह बात भी समझ में नहीं आती है।
जमात-उद-दावा को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन तथा कुछ अन्य देशों ने आतंकवादी संगठन घोषित किया है। अमेरिका ने मुंबई हमले के बाद सईद पर एक करोड़ डॉलर का ईनाम घोषित किया हुआ है।
First Published: Wednesday, July 3, 2013, 19:15