बिजली घोटाला : पाक प्रधानमंत्री हो सकते हैं तलब

बिजली घोटाला : पाक प्रधानमंत्री हो सकते हैं तलब

बिजली घोटाला : पाक प्रधानमंत्री हो सकते हैं तलबइस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ निजी बिजली परियोजनाओं से जुड़े अरबों रुपये के घोटाला मामले में अदालत में तलब किए जा सकते हैं, क्योंकि देश की शीर्ष भ्रष्टाचार निरोधक संस्था इस घोटाले की जांच कर रही है।

मीडिया रपटों में मंगलवार को दावा किया गया कि इस कथित घोटाले के समय अशरफ ऊर्जा मंत्री थे और उन्होंने ही कुछ परियोजनाओं को मंजूरी दी थी।

पाकिस्तान की प्रमुख भ्रष्टाचार निरोधक संस्था राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के सामने यह मामला विचाराधीन है और कोई भी फाइल बंद नहीं की गई है।

समाचार पत्र द न्यूज ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि अगर जांच में कहीं जरूरत पड़ी तो एनएबी प्रधानमंत्री सहित किसी को भी तलब कर सकता है।

एनएबी प्रवक्ता जफर इकबाल खान ने कहा, जांच जारी है और प्रधानमंत्री को तलब किया जा सकता है। लेकिन यह स्थिति की गंभीरता पर निर्भर करेगा क्योंकि जांच दल फैसला करेगा कि प्रधानमंत्री को निजी रूप से तलब किया जाना चाहिए या फिर उन्हें प्रश्नावली भेजी जानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 26, 2012, 15:07

comments powered by Disqus