बिदवे की याद में शुरू होगी छात्रवृत्ति - Zee News हिंदी

बिदवे की याद में शुरू होगी छात्रवृत्ति

लंदन : ब्रिटेन का लैंकैस्टर विश्वविद्यालय दिवंगत भारतीय छात्र अनुज बिदवे की याद में एक छात्रवृत्ति शुरू कर रहा है। पिछले दिनों बिदवे की हत्या कर दी गई थी और इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था।

 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मार्क ई स्मिथ ने कहा, ‘छात्रवृति अनुज की याद में शुरू की जा रही है। वह एक बेहतरीन छात्र था।’ पुणे के रहने वाले 23 साल के छात्र बिदवे की बीते 26 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी। बीबीसी के मुताबिक, यह वार्षिक छात्रवृति पुणे विश्वविद्यालय के किसी स्नातक उत्तीर्ण छात्र एमएससी (इंजीनियरिंग) के लिए दी जाएगी। विश्वविद्यालय ने उम्मीद जताई है कि इस छात्रवृति को हासिल करने वाला पहला छात्र लैंकैस्टर में ही पढ़ाई करने आएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 5, 2012, 00:08

comments powered by Disqus