Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 23:56
लंदन : ब्रिटेन में भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या के मामले का सामना कर रहे युवक ने मनोचिकित्सक से कहा है कि इस घटना के संदर्भ में उसकी ओर से खेद जताना गलत होगा।
मनोचिकित्सक प्रोफेसर निजेल ईस्टमैन ने अदालत को बताया कि आरोपी केयरन स्टैपलेटन ने कहा, उसमें उस भावना की भारी कमी है, जैसा दूसरे लोग महसूस करते हैं।
खुद को ‘साइको’ कहने वाले स्टैपलेटन ने पहले की सुनवाई के दौरान ने हत्या के आरोप से स्वीकार करने से मना कर दिया था।
अनुज के माता-पिता पुणे से ही सुनवाई में शामिल हो रहे हैं। बीते साल 26 दिसंबर को सैलफोर्ड में अनुज बिदवे की हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 23:56