बिदवे के परिजनों से मिली ब्रिटिश पुलिस - Zee News हिंदी

बिदवे के परिजनों से मिली ब्रिटिश पुलिस



लंदन/पुणे : ब्रिटेन में भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या के बाद लंदन पुलिस के अधिकारी सोमवार को पुणे में अनुज के परिजनों से मिले। अधिकारियों ने परिजनों से कहा कि दूसरे पोस्टमार्टम के बाद शव भारतीय उच्चायोग को सौंप दिया जाएगा। क्रिसमस के एक दिन बाद मैनचेस्टर में बिदवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

 

मैनचेस्टर पुलिस के प्रमुख रस जैक्सन और अन्य अधिकारी यहां अनुज के परिजनों से मिले। अधिकारियों के साथ बैठक के बाद अनुज की बहन नेहल सोनावाने ने संवाददाताओं से कहा कि अनुज के शव का दूसरा पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा। अगर दोनों रिपोर्ट में समानता पाई गई तो शव भारतीय उच्चायोग को सौंप दिया जाएगा।

 

उसने कहा कि पुलिस ने हत्या मामले में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। चार को जमानत मिल गई है जबकि एक पर आरोप लगाया गया है। हमें सुनवाई की तारीख दी जाएगी। ज्ञात हो कि 26 दिसंबर की सुबह महाराष्ट्र के पुणे निवासी अनुज को काफी करीब से उसके सिर में गोली मार दी गई। संदेह है कि 20 वर्ष के एक गोरे व्यक्ति ने अनुज को गोली मारी। व्यक्ति ने कथित रूप से गोली मारने से पहले उससे बात करने के लिए सड़क पार किया था।

 

पुलिस अनुज की हत्या को 'घृणित अपराध' मान रही है जो नस्लीय हिंसा से प्रेरित हो सकता है। उधर, ब्रिटेन में भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या के आरोप में एक 20 वर्षीय युवक को एक अदालत ने हिरासत में भेज दिया। कैरन स्टेपलटन को मैनचेस्टर मजिस्ट्रेट ने हिरासत में भेज दिया। अदालत में जब उससे उसका नाम पूछा गया तो उसने जवाब दिया, 'साइको, साइको स्टेपलेटन'। अभियोजक बेन साउथम ने अदालत से कहा कि स्टेपलटन पर हत्या का आरोप है इसलिए मामले को मेनचेस्टर क्राउन अदालत के पास भेजना पड़ेगा।
सहायक प्रमुख कांस्टेबल डॉन कोपले ने कहा कि हमने पीड़ित परिजनों से निजी तौर पर मिलना जरूरी महसूस किया ताकि इस कठिन दौर में हम उन्हें हर सम्भव मदद दे सकें। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस ने हत्यारे का सुराग देने वाले व्यक्ति को 50 हजार पाउंड इनाम देने की घोषणा की है। अनुज लैंकेस्टर विश्वविद्यालय में माइक्रो-इलेक्ट्रानिक्स का स्नातकोत्तर का छात्र था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 13:56

comments powered by Disqus