Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 22:22
काठमांडो : क्या आप मानेंगे अगर कहा जाए कि अपने चालक के बगैर ट्रेन के इंजन ने एक देश से दूसरे देश की यात्रा तय कर ली । आपको भले ही यह मजाक लगे लेकिन यह सच है । ट्रेन के एक इंजन ने चालक के बिना ही भारत से नेपाल तक 29 किलोमीटर की दूरी तय की ।
नेपाल के इकलौते रेल लाइन ‘जनकपुर-जयनगर’ पर चालक इंजन में तेल भर रहा था तभी वह बिना चालक के ही सरकने लगी । नेपाल के रेल विभाग के सरोज कुमार हाथी ने कहा कि ट्रेन बिहार के जयनगर से नेपाल स्थित जनकपुर जाने वाली थी ।
‘हिमालयन टाइम्स’ की खबर के अनुसार, ट्रेन को जनकपुर से जयनगर जाने में सामान्य तौर पर ढ़ाई घंटे का वक्त लगता है लेकिन इस इंजन ने इस दूरी महज 45 मिनट में ही पूरी कर ली ।
हाथी ने कहा कि तकनीकी विशेषज्ञों और जरूरी उपकरणों की कमी के कारण इंजन को बीच में नहीं रोका जा सका।
उन्होंने कहा, जब यह जनकपुर पहुंची तो हमने इसे एक खराब ट्रैक की ओर मोड़ दिया जिससे उसका पहिया अटक गया और वह रूक गया । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 22:22