बिना पासपोर्ट लंदन से रोम पहुंचा 11 साल का बच्चा

बिना पासपोर्ट लंदन से रोम पहुंचा 11 साल का बच्चा

लंदन : बिना पासपोर्ट, बोर्डिंगपास और टिकट के ही ब्रिटेन का 11 वर्षीय किशोर विमान से सफर कर रोम पहुंच गया । वह किसी दूसरे परिवार के साथ-साथ वहां पहुंचा । अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं ।

लियाम कोर्कोरन अपनी मां के साथ कल मैनचेस्टर हवाइ अड्डे के पास ‘विथिनशावे सिविक सेन्टर’ खरीदारी करने गया था और वहां से भाग निकला । बाद में उसकी मां ने उसके लापता होने की खबर दर्ज करायी थी ।

‘द गार्डियन’ की खबर के अनुसार, वह हवाइ अड्डे पहुंचा और एक परिवार के साथ हो लिया । किसी ने उसपर ध्यान नहीं दिया क्योंकि इस दौरान हजारों की संख्या में लोग अपनी छुट्टियां बिताने जा रहे थे ।

सुरक्षाकर्मियों ने उसकी जांच तो की लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आया कि वह अकेला है और उसके पास पासपोर्ट, बोर्डिंगपास और टिकट भी नहीं है ।

वह विमान में चढ़ गया और सीट पर बैठ गया लेकिन किसी को उसपर शक नहीं हुआ । यात्रा के दौरान कुछ यात्रियों को उसके अकेले होने पर शक हुआ और उन्होंने चालक दल को सूचित किया ।

पायलट ने इस बारे में मैनचेस्टर पुलिस को सूचना दी और फिर पुलिस ने बच्चे की मां को उसके सुरक्षित होने की बात बतायी । विमान के रोम पहुंचने पर किशोर को चालक दल ने अपने पास ही रोक लिया और उसे वापस मैनचेस्टर ले आए ।

मैनचेस्टर हवाइ अड्डा प्राधिकार और विमानन कंपनी जेट2डॉट कॉम ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 18:51

comments powered by Disqus