‘बिना शपथ ग्रहण शावेज शुरू कर सकते हैं कार्यकाल’

‘बिना शपथ ग्रहण शावेज शुरू कर सकते हैं कार्यकाल’

कराकस : वेनेजुएला सरकार ने कहा कि राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज गुरुवार को छह वर्ष का अपना नया कार्यकाल शुरू कर सकते हैं, भले ही वह बीमारी के कारण शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होने में अक्षम हों।

बीबीसी के अनुसार, उपराष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय बाद में किसी दिन शावेज को शपथ दिला सकता है। उन्होंने विपक्ष के उस आह्वान को खारिज कर दिया, जिसमें उसने कहा है कि यदि शावेज शपथ ग्रहण में उपस्थित नहीं होते हैं तो फिर से चुनाव कराया जाना चाहिए।

राष्ट्रपति शावेज, क्यूबा में कैंसर की शल्य चिकित्सा कराने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वह शल्य चिकित्सा के समय से यानी तीन सप्ताह से अधिक समय से सार्वजनिक तौर पर दिखाई नहीं दिए हैं।

पर्यवेक्षक इस बात को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कि यदि गुरुवार के शपथ ग्रहण में शावेज उपस्थित नहीं हुए तो इसके क्या-क्या निहितार्थ हो सकते हैं।

विपक्षी खेमे के कुछ लोगों का कहना है कि यदि शावेज अभी भी क्यूबा में हैं, तो सत्ता नेशनल एसेम्बली के हाथों सौंप देनी चाहिए, और 30 दिनों के भीतर नया चुनाव कराया जाना चाहिए।

मदुरो ने कहा है कि गुरुवार कोई तय समय सीमा नहीं है, लिहाजा शावेज को पद से बिल्कुल अनुपस्थित घोषित किए जाने का कोई कारण नहीं बनता। उन्होंने कहा, "उनके शपथ ग्रहण की औपचारिकता सर्वोच्च न्यायालय में निपटाई जा सकती है। जनता के बीच कोई घालमेल मत कीजिए। लोकतंत्र का सम्मान कीजिए।"

मुख्य विपक्षी गठबंधन के प्रमुख, रेमोन गुलेर्मो अवेलेदो ने कहा है कि सरकार यह स्वीकार नहीं करना चाहती कि राष्ट्रपति अनुपस्थित हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "घट रहे घटनाक्रम के बारे में सरकार का पक्ष अस्थिर है।" (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 5, 2013, 20:43

comments powered by Disqus