बिलावल भुट्टो अपने पिता जरदारी से नाराज - Zee News हिंदी

बिलावल भुट्टो अपने पिता जरदारी से नाराज

इस्लामाबाद: पाकिस्‍तान में सत्तारुढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी दुबई में इलाज करा रहे अपने पिता और राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी से नाराज बताए जा रहे हैं। स्‍थानीय मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक बिलावल ने पंजाब सूबे के गवर्नर सलमान तासिर की हत्‍या पर जरदारी की प्रतिक्रिया पर नाखुशी जाहिर की है।

 

डॉन अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक बिलावल अपने पिता के एक फैसले से नाखुश हैं। तासीर की उनके अंगरक्षक द्वारा हत्या के मामले में जरदारी ने ज्यादा दिलचस्‍पी नहीं दिखाई। इस पर बिलावल ने पार्टी मीटिंग में नाराजगी व्यक्त की थी। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बिलावल का कहना था कि यह हत्या धार्मिक कट्टरता की वजह से की गई थी। राष्ट्रपति जरदारी को इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए थे।

 

हाल के दिनों में बिलावल भुट्टो ने पीपीपी के मामलों में काफी सक्रियता दिखाई दी है। दिल की बीमारी को लेकर जरदारी जब से दुबई गए हैं तब से बिलावल ने प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के साथ कई अहम बैठकों की अध्यक्षता भी की।

 

पीपीपी ने ऐलान किया था कि पिछले साल सात अगस्‍त को बर्मिंघम में बिलावल का राजनीतिक कॅरियर औपचारिक तौर पर लॉन्‍च किया जाएगा लेकिन उस वक्‍त जरदारी की इस बात को लेकर आलोचना होने लगी कि सिंध प्रांत के लोग बाढ़ की तबाही से जूझ रहे हैं और राष्‍ट्रपति लंदन घूमने जा रहे हैं। इस वजह से यह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। (एजेंसी )

First Published: Monday, December 12, 2011, 13:29

comments powered by Disqus