Last Updated: Thursday, April 4, 2013, 15:18

कराची : भुट्टो परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए बिलावल भुट्टो जरदारी ने सत्तारुढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का चुनाव प्रचार अभियान आज बिना किसी तामझाम के शुरू किया और जनता से 11 मई के आम चुनाव में पार्टी का समर्थन करने की अपील की।
भुट्टो परिवार के पारंपरिक गढ़ सिंध प्रांत के नौदेराउ में आधी रात के बाद करीब डेढ़ बजे सैंकड़ों पीपीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया और मतदाताओं से भावुक अपील करते हुए अपने नाना जुल्फिकार अली भुट्टो तथा मां बेनजीर भुट्टो की उपलब्धियों को गिनाया।
सरकारी टेलीविजन पर सीधे प्रसारित अपने भाषण में 24 वर्षीय बिलावल ने कहा, ‘जुल्फिकार अली भुट्टो का नाती और बेनजीर भुट्टो का बेटा आज आपसे अपील करता है। यह शांति का आंदोलन है और पाकिस्तान में शांति तथा सुरक्षा की स्थापना करने के बाद ही यह संपन्न होगा।’ पीपीपी के चुनाव चिन्ह तीर को ‘लोकतंत्र का प्रतीक’ बताते हुए उन्होंने लोगों से पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बहन फरयाल तालपुर के साथ अपने मतभेदों की रिपोर्टों का स्पष्टीकरण देने के प्रयास में बिलावल ने पीपीपी समर्थकों से अपनी बुआ के पक्ष में वोट देने को कहा क्योंकि वह संसद में ‘उनकी सीट’ को बचाने में लगी हैं।
बिलावल ने लोगों से यह कसम उठाने को भी कहा कि वे चुनाव में पीपीपी को विजयी बनाएंगे । उन्होंने साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से पूर्व प्रधानमंत्रियों युसूफ रजा गिलानी तथा राजा परवेज अशरफ का भी समर्थन किए जाने को कहा। उन्होंने अपने नाना तथा अपनी मां के संबंध में भीड़ के साथ भावुक नारेबाजी की कमान संभाली और उनके बलिदान तथा उपलब्धियों को गिनाया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 4, 2013, 15:17