Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 14:30

लंदन : कैरीबिया और ब्राजील की अपनी स्वर्ण जयंती यात्रा के दौरान ब्रिटेन के राजकुमार हैरी रियो डि जेनिरियो के प्रसिद्ध तटों पर वॉलीबॉल खेलेंगे और जमैका के उसैन बोल्ट स्टेडियम का भी दौरा करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि ऐसी संभावना है वह बोल्ट से मुलाकात करेंगे लेकिन यह ओलंपिक हीरो के ट्रेनिंग कार्यक्रम पर निर्भर करता है।
मार्च की शुरूआत में होने वाली इस यात्रा में हैरी सैन्य अभ्यास में भी हिस्सा लेंगे और स्कूल के छात्रों से मुलाकात करेंगे।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राज्याभिषेक के 60 वर्ष पूरा होने के मौके पर वह यह यात्रा करेंगे। यह उनकी महारानी के आधिकारिक प्रतिनिधि के तौर पर पहली यात्रा होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 00:18