Last Updated: Wednesday, October 12, 2011, 14:20

वाशिंगटन : चीने के गुस्से और व्हाइट हाउस की चेतावनियों को दरकिनार करते हुए अमेरिकी सीनेट ने मुद्रा की विनिमय दर से कथित छेड़छाड़ के लिए बीजिंग को दंड देने वाला विधेयक पारित किया है। सीनेट में इस विधेयक को 53 के मुकाबले 63 मतों से पारित किया गया। हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी की अगुवाई वाली प्रतिनिधि सभा में इसके पारित होने को लेकर आशंकाएं हैं।
नेताओं ने चेतावनी दी है कि इससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध शुरू हो सकता है। विधेयक के मुख्य पक्षकारों में से एक डेमोकेट्रिक सीनेटर शेरॉड ब्राउन ने कहा, हम व्यापार युद्ध में हैं लेकिन आज हम इससे फिर मुकाबला कर रहे हैं। पिछीले दशक में हमने एकपक्षीय निरस्त्रीकरण का रुप अपनाया था जिसे हम खत्म कर रहे हैं।
मंदी की शिकार अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की उंची दर के बीच नवंबर 2012 में होने वाले चुनावों को देखते हुए विधेयक में युआन के विनिमय दर में ‘हेरफेर’ पाए जाने की स्थिति में चीनी निर्यातों पर शुल्क लगाने की बात कही गई है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 12, 2011, 19:50