बीजिंग, शंघाई ने शुरू की वीजा मुक्त पारगमन नीति

बीजिंग, शंघाई ने शुरू की वीजा मुक्त पारगमन नीति

बीजिंग : इस साल से चीन में आने वाले लोग बीजिंग और शंघाई में 72 घंटे तक बिना वीजा के भी रुक सकते हैं कि क्योंकि दोनों स्थानों पर वीजा मुक्त पारगमन सुविधा शुरू की गई है।

इस कदम का मकसद चीन के बाजार में और अधिक लोगों को आकषिर्त करना है। मुक्त वीजा नीति अमेरिका, जापान और यूरोपीय देशों के लिए है। यह नीति फिलहाल भारत, पाकिस्तान और किसी भी दक्षिण एशियाई देश पर लागू नहीं होती है।

किसी भी दूसरे देश जाने वाले पर्यटक विमान का टिकट लेकर बीजिंग में बिना वीजा के दाखिल हो सकते हैं। विदेशी नागरिकों को ऐसी स्थिति में 72 घंटे तक के ठहराव के दौरान किसी दूसरे चीनी शहर में जाने की इजाजत नहीं होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 16:37

comments powered by Disqus